दिशा कमेटी की बैठक में तीक्ष्ण सूद ने उठाया बजवाड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बंद करने का मुद्दा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत होशियारपुर के एमपी व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई जिला विकास कोआर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पोषित व संचालित स्कीमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान शिक्षा के मद पर बोलते हुए कमेटी के सदस्य तीक्ष्ण सूद ने बजवाड़ा के एस.बी.ए.सी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जिसे सरकारी ग्रांट से चलाया जा रहा था, को गलत ढंग से बंद करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्कूल को बंद करने से कंडी क्षेत्र के इस गरीब इलाके के सैकड़ों छात्रों के अभिभावक परेशान हैं। लड़कियों को आगे पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है, इसलिए क्षेत्रवासियों की भरपाई के लिए नया स्कूल शुरू किया जाए। जिस पर डी.ओ. ने इस मामले में सरकार को प्रपोजल बनाकर भेजने की बात मानी।
इसी तरह केंद्रीय स्कीमों का पिछली सरकार के समय राजनीतिकरन करके नींव पत्थर या उद्घाटनी पत्थर रखने की परंपरा की भी श्री सूद ने निंदा की, जिसका चेयरमैन महोदय ने गंभीर नोटिस लिया। इस मीटिंग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा खर्ची गई करीब 1974, लाख स्मार्ट स्कूल के साढ़े 18 लाख, मिड डे मील के करीब 1700 लाख रुपए की राशि के बारे में जानकारी दी गई। जननी सुरक्षा योजना पर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 30 लाख रुपए तथा जल जीवन मिशन पर 465.59 लाख रुपए के खर्चे का ब्यौरा दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, जिस पर केंद्र सरकार द्वारा 11678 लाख रुपए खर्च किए जा रहें हैं, के कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। इस तरह पशुपालन विभाग, कृषि विभाग तथा वन विभाग द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए फंडों के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सैंटरों को चलाने के लिए भेजे भेजे गए 633.25 लाख का भी ब्यौरा संबंधित विभाग से लिया गया। केंद्र की अन्य स्कीमों के खर्चे पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। माननीय चेयरमैन सोम प्रकाश ने अमृत योजना, जिसके तहत शहर में पांच पार्कों का कायाकल्प किया जा रहा है तथा नैशनल हाईवे के प्रोजैक्ट टांडा से होशियारपुर, होशियारपुर से ऊना, बाईपास दसूहा से मुकेरिया, पीडब्ल्यूडी के प्रोजैक्ट होशियारपुर से फगवाड़ा की 4 लेनिंग आदि के कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के लिए अधिकारियों से कहा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here