युवा कांग्रेस ने हमीरपुर में किया “यंग इंडिया के बोल सीजन-2” का आयोजन 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर में “यंग इंडिया के बोल सीजन-2” कार्यक्रम के तहत प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिये प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I  इसमें जिला के सभी विधानसभा के प्रतिभागियों ने भाग लिया I प्रतिभागियों ने अग्निपथ के विरोध, लगातार बढ़ती बेरोजगारी, महिला शशक्तिकरण, गाँधीवादी विचारधारा और गिरती अर्थव्यवस्था जैसे  विषयों पर अपने विचार प्रकट किये I  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तकार अहमद जी और प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमेन डॉ. चंदन राणा मौजूद रहे  I इनके आलावा प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा, प्रदेश महासचिव पंकज मिन्हास, सौरभ कटोच, सचिव विकास लट्ठ और टोनी ठाकुर भी मौजूद  रहे I  

Advertisements

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इफ्तकार अहमद जी ने कहा कि युवा कांग्रेस ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम के तहत आम घरों के युवाओं को अपने विचारों को आम जनता व सरकार तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर दे रही है,  जिसके तहत युवाओं को विधानसभा, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता बनाया जाएगा I उसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया और भाषण प्रतियोगिता के तहत चयन किया जा रहा है I 

चंदन राणा ने कहा कि इस बार बहुत ही प्रतिभावान युवा इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं I इसके अगले भाग में अब जिलों से चुने प्रतिभागियों को एक महीना कार्य करने के बाद राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिलेगा, जो कार्यक्रम  शिमला में आयोजित किया जायेगा  I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here