स्वामी सर्वानंद गिरि रीजनल कैंपस पी.यू. में पी.जी. द पेइंग गैस्ट नाटक का सफल मंचन

2

होशियारपुर। पंजाब यूनीवर्सिटी के क्षेत्रीय सैंटर स्वामी सर्वानंद गिरि बजवाड़ा, होशियारपुर में ऊत्तर क्षेत्रीय सभ्याचारक केंद्र पटियाला तथा सरघी कला केंद्र मोहाली द्वारा प्रसिद्ध नाटककार तथा नाटक निर्देशक संजीवन सिंह द्वारा लिखे तथा निर्देशत किए नाटक पी.जी-द पेईंग गैस्ट का सफल मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर राज्य सभा मैंबर अविनाश राए खन्ना उपस्थित हुए। नाटक में पंजाबी रंग मंच तथा अदाकार संजीवन सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनी सभ्रवाल, नरिन्दर नसरीन, गौरी सिंह, रेशम राग सिंह, रितु राग कौर, विक्रम सिंह विक्की आदि ने अपना किरदार बाखूबी निभाया। नाटक संबंधी अपने विचार प्रगट करते खन्ना ने कहा कि नाटक में बढ़ते मुद्दें बहुत ही बारीकी तथा प्रभावशाली ढंग से छुए है। उन्होंने कहा कि नाटक में नौजवानों में फैल रहे नशे तथा हिंसक प्रवृति तथा विदेश जाने की चाहत का जि़क्र बहुत ही कारगर ढंग से किया गया है। उन्होंने इस नाटक के मंचन के लिए समूह प्रंबधकों को बधाई देते कहा कि ऐसे नाटकों के साथ समाज को सही दिशा मिलती है तथा सभ्याचारक प्रदूषण खत्म होता है। उन्होंने कहा कि संजीवन पंजाबी के शिरोमणि साहित्कार संतोख सिंह धीर के भतीजे तथा पंजाबी लेखक एडवोकेट रिपूदमन सिंह के पुत्र हैं। इस अवसर पर दिलबाग सिंह एस.पी(एच), कैंपस डायरैक्टर डा. एच.एस बैंस, एडवोकेट रिपूदमन सिंह, का. अमरजीत सिंह, संजीव तलवाड़, एडवोकेट अवतार सिंह लंगेरी आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here