धनवंतरि वैद्य मंडल के निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर में 270 मरीजों का हुआ चैकअप

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू : जय मां वैष्णो काली सोशल वैल्फेयर सोसायटी द्वारा धनवंतरि वैद्य मंडल के सहयोग से प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में गुरु रविदास नगर में एक निशुल्क आयरुवैदिक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन परवेश देवा जी ने किया। इस शिविर के दौरान लगभग 10 वैद्यों की टीम ने मरीजों का चैकअप करके जरूरत अनुसार निशुल्क दवाई दी। इस दौरान परवेश देवा व वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि इस कैंप के दौरान जोड़ों के दर्द, रक्त की कमी व अन्य बीमारियों के मरीज आए।

Advertisements

इस दौरान 270 मरीजों का चैकअप करके उनको दवाइयां दी गई। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक से इलाज करवाने से बीमारी जड़ से जाती है तथा इसका कोई साइड एफ्केट नहीं है। यह प्रणाली काफी पुरानी व असरदार है। इस दौरान वैद्यों की टीम को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वैद्य हरभजन सिंह, वैद्य इकबाल सिंह, वैद्य इन्द्रजीत कौर, वैद्य बलजीत सिंह, वैद्य धर्मेन्द्र कुमार, वैद्य गुरदीप राम, वैद्य चरणजीत लाल व वैद्य केशव के अतिरिक्त जगदीप कुमार सन्नी, विपन कुमार, अजय कुमार, सिम्मू, प्रो. संजीव वर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here