बिजली मंत्री द्वारा यूनियनों के साथ मीटिंगें, संभव मांगे हल करने का दिया भरोसा

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंगें करके संभव माँगें हल करने का भरोसा दिया। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विभाग से सम्बन्धित विभिन्न यूनियनों की माँगों पर हमदर्दी रखते हुये इनके हल के लिए सकारात्मक रवैया रखती है। पंजाब सरकार हर राज्य निवासी को पेश कठिनाईयों के हल के लिए वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत आज यूनियनों की तरफ से रखी गई माँगों पर भी रचनात्मक सोच रखते हुये इनका संभव हल निकालेगी।

Advertisements

बिजली मंत्री के साथ मीटिंगें करने वाली जत्थेबंदियों में पावरकॉम मीटर रीडर यूनियन (आज़ाद), अप्रैंटिंस लाईनमैन यूनियन पंजाब और मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी के प्रतिनिधि शामिल थे। इस मौके पर पावरकॉम के सी. एम. डी. इंजीनियर बलदेव सिंह सरां, डायरैक्टर वितरण इंजीनियर आई पी एस ग्रेवाल और डायरैक्टर कमर्शियल गोपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here