हर बार सरकारों का हथौड़ा जनरल कैटिगरी पर ही क्यों?: कृष्ण अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटिगरी वेलफेयर फेडरेशन के सीनियर नेता कृष्ण अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से जनरल कैटेगरी के लिए 600 बिजली यूनिट से अधिक बिल आने पर पूरी यूनिट का बिल लेने के मामले पर फिर से विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जो भी सरकार सत्ता में आती है वह जनरल कैटेगरी को नजरअंदाज करती है। उन्होंने कहा कि जनरल कैटिगरी देश व प्रदेश की सरकार को चुनने में अहम भूमिका निभाती है। लेकिन हर वार सरकारों का हथौड़ा जनरल कैटिगरी पर ही क्यों चलता है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरे वर्गों को 600 यूनिट से अधिक खपत होने पर केवल अधिक खपत वाली यूनिट का बिल देने की छूट दी गई है तो जनरल वर्ग को इससे क्यों वंचित रखा गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार जाति धर्म के नाम पर प्रदेश के लोगों को बांटना चाहती है जो कि आने वाले समय में घातक सिद्ध हो सकता है। श्री अरोड़ा ने कहा कि इससे पहले पंजाब के वित्त मंत्री ने आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए निशुल्क वर्दी देने की घोषणा की थी। लेकिन उसे भी अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा। जनरल कैटेगरी के बच्चों को अभी भी इससे वंचित रखा जा रहा है। ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर जनरल कैटेगरी को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जनरल कैटेगरी कमीशन बनाने की मंजूरी दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने ना तो कमीशन का कोई चेयरमैन नियुक्त किया तथा ना ही उसके लिए कोई कार्यालय अलॉट किया है। इस संबंध में जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बिजली यूनिट छूट के मामले में जनरल कैटेगरी के साथ न्याय करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here