पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं, इनकी देखभाल हमारा कर्तव्य: योगेश चंद्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर की तरफ से नशा छुड़ाओ एवं पुनर्वास केन्द्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान रोटेरियन योगेश चंद्र की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्यों ने अलग-अलग प्रकार के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर प्रधान योगेश चंद्र ने बताया कि क्लब की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में फलदार एवं औषधिय गुणों से भरपूर पौधे रोपित किए गए हैं तथा केन्द्र के स्टाफ एवं मरीजों से अपील की गई है कि वह इनका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ लगाने बहुत जरुरी हैं। क्योंकि, पेड़ दी धरती का श्रृंगार हैं। अगर पेड़ पौधे पढ़ेंगे तो ही जीवन बढ़ेगा। योगेश चंद्र ने केन्द्र में हरियाली को बनाए रखने के लिए प्रबंधकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विशेष तौर से उपस्थित हुए क्लब के सहायक गवर्नर राजेन्द्र मोदगिल ने कहा कि अगर धरती पर पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव जाति का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। पेड़ धरती का वह अनमोल रत्न हैं जो हमें सारा जीवन कुछ न कुछ देते रहते हैं। इन्हीं से हमारा जीवन रोशन हैं तथा खुशहाल है।

Advertisements

इस अवसर पर मैडीकल आधिकारी डा. गुरविंदर सिंह ने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र में साफ सफाई एवं हरियाली का ध्यान रखा जाता है तथा जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जाएगी। इस मौके पर रोटेरियन सुमन नैय्यर, संजीव कुमार, टिमाटनी अहलुवालिया के अलावा केन्द्र की तरफ से निशा रानी, संदीप कुमारी, चंदन सोनी, रजनी देवी, बिक्रमजीत सिंह, प्रशांत आदिया, अजय कुमार, जसवीर सिंह, बूटा सिंह एवं रमनदीप के अलावा केन्द्र में भर्ती मरीज मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here