गणित मेले बच्चों में गणित के प्रति रोचकता पैदा करने में सहायकः डॉः बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला शिक्षा अफसर (स) जी के निर्देशानुसार ’’पढ़ो पंजाब, पढ़ाओं पंजाब’’ के अन्तर्गत गणित विषय के गुणात्मक सुधार के लिए दिनांक 29-07-2022 को सरकारी कन्या सैकंडरी स्मार्ट स्कूल, रेलवे मंडी होशियारपुर में प्रिंसीपल ललिता रानी जी की योग अध्यक्षता में गणित मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन हड्डियों के माहिर डाक्टर जमील बाली द्वारा किया गया। इस में 6वीं तथा तथा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने गणित के अलग-अलग विषयों पर बहुत ही सुन्दर तथा ज्ञान से भरपूर मॉडल बनाये।

Advertisements

डॉः साहिब ने बच्चों को मॉडल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने बहुत ही बढि़या ढंग से जवाब दिया। इस अवसर डॉः बाली ने बच्चों की हौंसला अफज़ाई की तथा कहा कि ऐसे गणित मेले बच्चों में गणित के प्रति रोचकता पैदा करने में सहायक होते हैं। इसके इलावा मेले में एस.एम.सी. कमेटी के मैंबर, माता-पिता, सैमीनार में आये अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों, शहर के गणमान्य तथा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़ी गिनती में शमूलीयत की। इस अवसर पर ललिता रानी जी ने डॉ. बाली तथा सभी गणमान्यों का मेले में पहुंचने के लिए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि इस मेले की सफलता के पीछे मेरे स्कूल के मेहनती गणित अध्यापक सुमन बाला, हरदीप कौर, जसप्रीत कौर, पंकज द्योल, नीरू सुमरा, साक्षी बाला, बंदना सिद्धू, डॉ.मीनू तथा विद्यार्थियों का भरपूर योगदान रहा ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here