मेलों में चिंतपूर्णी मार्ग पर बनी मास-मीट की दुकानें एवं शराब के ठेके बंद करवाए प्रशासन: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन द्वारा श्रावण मेलों के दौरान अंडा-मीट की दुकाने एवं शराब के ठेके बन्द न करवाना निंदनीय। उक्त बात नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद द्वारा एक मीटिंग दौरान कही गई। उन्होंने बताया कि जि़ला प्रशासन द्वारा मेले शुरू होने से पहले जि़लाधीश एवं कैबिनेट मन्त्री की मौजूदगी में कुछ हिन्दु संगठनों के साथ मीटिंग करके औपचारिकता पूरी करके कुछ आदेश जारे किये थे जिसमें डी.जे. वगैरह की कुछ पाबंदियां लगाई थी लेकिन माहामाई के रास्ते में आने वाली मीट एवं शराब की दुकानों के बारे में कोई भी आर्डर जारी न करके हिन्दुओं की धार्मिक भावना को आहत किया गया है। श्री गैंद ने कहा कि चिन्तपुर्णी माता जी के मेलों का पड़ाव होशियारपुर में माना जाता है और यहां से ही अक्सर लोग यात्रा शुरू करते हैं।

Advertisements

सो प्रशासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द चिन्तपुर्णी मार्ग के रास्ते में आने वाले शराब के ठेकों तथा अण्डा-मीट की दुकानों को बन्द करवायें नही तो धार्मिक-समाजिक संगठनों को साथ लेकर बन्द करवाये जायेंगे। इस सम्बन्ध में नई सोच के सदस्यों द्वारा एक बार फिर जि़लाधीश श्री संदीप हंस जी से कुछ समय पहले उनके ध्यान में यह मामला लाया गया था। डी.जे. पर तो प्रतिबन्ध लगा दिये गयेे और शराब एवं मीट-मांस की दुकानों को बन्द न करवाना समझ से परे है। मौके पर पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया, अमन सेठी, मधुसूदन तिवारी, राजिन्द गुप्ता, विवेक शर्मा, अजय जोशी, अवतार सिंह सिंगरीवाल, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, पंकज बग्गा, मनदीप खुल्लर, कपिल अग्रवाल, लक्की चोपड़ा, विनीत डढवाल, सुमित पठानिया, मुकेश कंवर, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here