आम जनमानस  को मिल रहा है सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा का लाभ: अश्वनी

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ सविता और डॉ अंजू के नेतृत्व मे गांधी चौक हमीरपुर में स्थानीय व्यापारियों, उनके परिवारजनों एवं खरीददारी करने आए ग्राहकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कियाइस शिविर के दोरान बजुर्गों, बच्चों, महिलाओ व स्थानीय व्यापारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य जांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया| इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान निशुल्क उपचार सलाह, एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया 

Advertisements

इस शिविर के दोरान लगभग 235 से अधिक मरीजों के स्वस्थ की जांच डॉक्टरों द्वारा की गई एवं 84 लोगों की रक्त जांच भी की गई इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उदेश्य से व्यापार मण्डल हमीरपुर के सहयोग से प्रयास संस्था द्वारा आयोजित किया गया प्रयास संस्था समय समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर विभिन विभिन संस्थाओ के लिए आयोजित करती है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों मे भी प्रतिदिन इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है जिला हमीरपुर के अवाहदेवी से संचालित समाजिक संस्था “प्रयास” के सौजन्य से चलाई जा रही हैं इस योजना में दवा, डॉक्टर और स्वास्थ्य उपचार की सुविधा घर द्वार पर ही जनता को उपलबद्ध करवाई जा रही है । जनता के स्वास्थ्य को जांचने की 40 प्रकार की रक्त जाँचे भी निःशुल्क की जाती है और साथ ही अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार एवं निःशुल्क दवाईयां मरीजों को दी जाती है।

व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी जगोता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग सिंह ठाकुर अकेले साँसद है जो हिमाचल के लगभग 8 जिलों मे मोबाईल मेडिकल यूनिट्स द्वारा इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाए जनता को घर द्वार पर निशुल्क उपलबद्ध करवा रहे है एवं मात्र 4 वर्षों में साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने 6,22,354 किमी की दूरी तय करके 23 विधानसभा क्षेत्रों के 27 ब्लॉक की 1350 पंचायतों के 6400 गांवों में लगभग 7,15,132 लोगों को उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई । साँसद मोबाईल स्वास्थ्य टीम ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई एवं वर्तमान मे भी कोविड़ टीकाकरण एवं कोविड़ जांच मे विभिन्न टीमे स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जनता को सुविधा उपलबद्ध करवाने मे सहयोग कर रही है

 इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनिल सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी जगोता, कोषाध्यक्ष सुमित एवं व्यापार मण्डल की समस्त टीम उपस्थित रही एवं व्यापारियों के लिए गांधी चौक मे स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलबद्ध करवाने के लिए प्रयास संस्था एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here