सखी वन स्टाप सैंटरों के ज़िले-वार संपर्क नंबर जारी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य में किसी भी तरह की हिंसा का शिकार महिलाओं को मुफ़्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सहूलतों को जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभाग की तरफ से जिला स्तर पर सखी वन स्टाप सैंटरों की स्थापना की गई है इन सहूलतों की जानकारी हासिल करने के लिए विभाग की तरफ से सखी वन स्टाप सैंटरों के ज़िले-वार संपर्क नंबर जारी किये गए हैं जिससे पीड़ित महिलाएं समय पर सहायता हासिल कर सकें। 

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि इन वन स्टाप सैंटरों के द्वारा हिंसा की शिकार महिला डाक्टरी सहायता संबंधी, कानूनी सहायता, पुलिस से सम्बन्धित सहायता, मनोवैज्ञानिक और काउंसलिंग सहायता और मुफ़्त खाना और रहने के लिए सुरक्षित जगहों आदि मुफ़्त सेवाएं मुहैया की जाएंगी। 

इसके अलावा और जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि इन वन स्टाप सैटरों के द्वारा हिंसा की शिकार महिलाएं अपनी शिकायतें अपने आप जाकर, किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा और महिला हेल्पलाइन नं . 181 के द्वारा दर्ज करवा सकती हैं। 

यह वन स्टाप सैंटर ज़िले के सरकारी अस्पताल में स्थापित किये गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सखी वन स्टाप सैंटर अमृतसर का संपर्क नंबर 78142- 62442, बरनाला 98142- 23059, बठिंडा 79867- 05900, फरीदकोट 97817- 03080, फ़तेहगढ़ साहिब 99881- 00415, फाजिल्का 94645-03876, फ़िरोज़पुर 82642-43667, गुरदासपुर 98888-96144, होशियारपुर 98782-29387, जालंधर 90231-31010, कपूरथला 01822- 513460, लुधियाना 95014-76372, मानसा 99882-58016, मोगा 98147-83054, एस. ए. एस. नगर 98558-94850, श्री मुक्तसर साहिब 75081-85002, पठानकोट 79735- 35412, पटियाला 87280-05949, रूपनगर 98551-32101, संगरूर 01823-298522, एस. बी. एस. नगर 75081-85002 और तरन तारन 78886- 84917 हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here