विहिप बजरंग दल ने अखंड भारत संकल्प दिवस और स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा यात्रा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अखंड भारत संकल्प दिवस और स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने तिरंगा यात्रा गढ़शंकर से लेकर बलाचौर नवांशहर खटकड़ कला बंगा और गढ़शंकर में समाप्त की यात्रा जिसमें हर मोटरसाइकिल हर गाड़ी पर तिरंगा लगा हुआ था इसका यात्रा का जगह-जगह सम्मान हुआ और लोगों ने बहुत उत्साहित किया यात्रा का आरंभ गढ़शंकर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के उपरांत हुआ जिसमें आसपास के लोग और शहर वासी हाजिर थे यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा हैं। यात्रा की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप ठाकुर सोनू संयोजक शहीद भगत सिंह नगर शशि पाल शर्मा, युवराज सिंह शोकि ने की यात्रा में विशेष रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत संयोजक जसवीर सिंह शीरा पहुंचे जसवीर सिंह शीरा ने बताया कि अखंड भारत संकल्प दिवस और स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते हुए। उन्होंने बताया कि घर-घर में तिरंगे का मान सम्मान होना चाहिए और अपने ब‘चों को तिरंगे के बारे में बताना चाहिए की तिरंगा हमें कैसे मिला है कितने लोग शहीद हुए हैं।

Advertisements

उनकी करवानी को भी याद करना चाहिए उन्होंने देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को नमन किया और देशवासियों को संदेश दिया कि मिल जुल कर रहो जिला संयोजक संदीप ठाकुर ने अपने साथियों सहित शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में उनकी मूर्ति के आगे नमन किया गया और उनसे प्रेरणा ली है। जिला संयोजक संदीप ठाकुर सोनू ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया और आने वाले समय में भी ऐसे ही सहयोग करने के लिए यात्रा का स्वागत गढ़शंकर बाजार में बंटी तनेजा और समाजसेवी पंकज छोरी की अध्यक्षता में किया गया सूमूंदड़ा में दीपक जी की अगुवाई में हुआ बलाचौर में सेवा मुक्त आईपीएस अशोक बाठ चिंकूया में सरपंच नरेश राणा की अगुवाई में हुआ शहीद भगत सिंह नगर में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से सुरेश शर्मा, प्रमोद राणा, जितेंद्र सागर, कुलभूषण खन्ना यात्रा में हाजिर कुलदीप राणा, उपेंदर राणा करण राणा, प्रभाकर राणा, सनी राणा, गोपाल, गूगल राजिंदर बजाज और गढ़शंकर से बंटी तनेजा योगेश वालिया मनीष सैनी, कुलविंदर, ओम प्रकाश और बहुत सारे देश प्रेमी सैकड़ों की संख्या में हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here