पंजाब सरकार की गलत नीतियों से लोग हो रहे परेशानः भाटिया/गैंद 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टू) और जि़ला सचिव अशवनी गैंद ने संयुक्त ब्यान में बताया कि नगर निगम में नक्शा पास करवाने के लिए लोग गुमराह हो रहे हैं जैसे कि पुराने मुहल्लों जैसे कि मुहल्ला कमालपुर, जगतपुरा, सीतला मन्दिर, नई आबादी आदि में अगर कोई पुरानी ईमारत जो तोड़ कर कोई नई बनाने के लिए नक्शा पास करने को दिया जाता है तो उसके आगे एक सवाल किया जाता है कि आपके पास एन.ओ.सी. है ? अगर नही है तो एन.ओ.सी. की फीस जमा करवा दो नही तो आप का नक्शा पास नही होगा।

Advertisements

भाटिया और गैंद ने यह भी बताया कि यह बात समझ से परे है कि जो इलाका 50-60 साल पुराना है और लोगों द्वारा प्रापटी टैक्स, सीवरेज, पानी आदि का बिल दिया जा रहा है फिर जब उस इलाके में कोई पुराना मकान खरीद लेता है तो उस इलाके की एन.ओ.सी की मांग करना कहां तक उचित है और न ही नगर निगम में पिछले 10-वर्ष में कोई ऐसा मत्ता पास हुआ है कि इन इलाकों की एन.ओ.सी लेना ज़रूरी है और पंजाब सरकार और कमिशनर साहिब से अपील है कि ऐसे नक्शों को न रोका जाये जो कि 25-30 साल पुराने इलाकों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here