विशेष बच्चों ने विभिन्न स्कूलों में लगाई प्रदर्शनी

special-school-children-organised-exibition-diffrent-schools.jpg

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: अरविन्द शर्मा। वुडलैंड ओवरसीज स्कूल में स्पैशल विद्यार्थियों ने मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के डायरैक्टर मनजीत सिंह गिल, डीन. सिमरजीत कौर गिल, प्रिंसीपल एस.आर. शर्मा ने किया।

Advertisements

special-school-children-organised-exibition-diffrent-schools.jpg

जेम्स कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में स्पैशल विद्यार्थियों ने मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का उदघाटन याचना चावला ने किया। सभी ने स्पैशल विद्यार्थियों द्वारा बनाई मोमबत्तियों की सराहना की।

फूड़ एडं क्रा ट इंस्टीच्यूट राम कालोनी कैंप में भी बच्चों ने मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का उदघाटन प्रिं. डा. जगन्नाथ ने किया तथा इस मौके पर जिकसी विरली, पंकज चौधरी, मंजू मौजूद थे।

इस दौरान आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत सिंह महेरू, पूर्व प्रधान मलकीत सिंह सौंद, सचिव हरीश ठाकुर, हरबंस सिंह, नीलम धवन ने उक्त स्कूलों के प्रबंधकों का धन्यवाद किया। प्रिं. शैली शर्मा ने बताया कि वोकेशनल प्रोजैक्ट में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है और सभी विद्यार्थी अध्यापक की देखरेख व गाइडैंस में पैकिंग का कार्य करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here