रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में “अध्यापक दिवस” के संबंध में समागम का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अध्यापक दिवस के संबंध में रायत बाहरा एजुकेशन सिटी  में एक समागम कराया गया | जिस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने वाले स्कूल प्रिंसिपलस तथा अध्यापकों को सम्मानित किया गया |  कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्रमोहन की अध्यक्षता में आयोजित इस समागम में एसडीएम मेजर शिवराज सिंह बल मुख्य अतिथि के तौर पर तथा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह व उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए | इस मौके पर एसडीएम  शिवराज सिंह बल ने कहा कि अध्यापक ही समाज का निर्माता है ‘ हर व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके अध्यापक का हाथ होता है | अध्यापक ही उंगली पकड़कर अपने विद्यार्थी को अगली सीढ़ी पर चढ़ाता है | उन्होंने कहा कि अध्यापक का हमेशा यह प्रयास होता है कि उसका शिष्य उस से भी ज्यादा तरक्की करें |

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज जितने भी व्यक्ति उच्च  पदों पर विराजमान है उनके पीछे उनके अध्यापकों द्वारा करवाई गई मेहनत है|  इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह ने कहा कि समय के साथ-साथ अध्यापक की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं | अब  अध्यापक को समाज में व्याप्त  बुराइयों को दूर करने के लिए भी आगे आकर प्रयास करना पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि अध्यापक की मेहनत को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और उन्हें इस बात का गर्व है कि होशियारपुर के अध्यापक पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं |

इस मौके पर एसडीएम शिवराज सिंह बल, जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट और  रयात बाहरा एजुकेशन  सिटी के कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारू नंगल के प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार दत्ता,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल की प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहराना कला के प्रिंसिपल भारत भूषण, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरहाला मुंडिया के प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फलाही की प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल एपीएस चावला,रयात बाहरा स्कूल विंग के प्रिंसिपल प्रेम लता, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल की लेक्चरर पूनम विरदी, डीएवी स्कूल के अध्यापक संजीव बक्शी, एसडी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल की अध्यापिका साक्षी सूद,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन के लेक्चरर प्रभजोत सिंह, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनक मंडी के अध्यापक राजकुमार सैनी, सरकारी हाई स्कूल फुगलाना के अध्यापक सरजू सूरी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजडाम के अध्यापक जसविंदर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा के अध्यापक नीरज धीमान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेघोवाल दोआबा के अध्यापक जसविंदर सिंह माठारू,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ के लेक्चरर मनोज दत्ता को अध्यापक दिवस के मौके पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here