12 से 22 सितंबर तक होंगे ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के जिला स्तरीय खेल मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के बाद अब 12 सितंबर से 22 सितंबर तक जिला स्तरीय मुकाबले व 10 से 21 अक्तूबर तक प्रदेश स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 12 से 22 सितंबर से मल्टीपर्पज आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर में अलग-अलग आयु वर्ग के वालीबाल, हैंडबाल, कबड्डी नेशनल स्टाइल, कबड्डी सर्कल स्टाइल, खो-खो, बास्केटबाल, किक बाक्सिंग व नैटबाल के मुकाबले करवाए जाएंगे।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग के गतका मुकाबले 17 व 18 सितंबर को बाबा बूटा भगत हाल नजदीक बाबा बूटा भगत मंदिर दारापुर टांडा में, एथलैटिक्स व पैरा एथलैटिक्स 13 से 16 सितंबर तक ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल सरकारी कालेज टांडा में, वेटलिफ्टिंग 19 सितंबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरीवाल में, कुश्ती 19 से 22 सितंबर तक इंडोर स्टेडियम होशियारपुर, बाक्सिंग व जूडो 13 से 18 सितंबर तक इंडोर स्टेडियम होशियारपुर, बैडमिंटन 12 से 22 सितंबर तक इंडोर स्टेडियम होशियारपुर, तैराकी 18 सितंबर को स्वीमिंग पुलस सर्विसेज क्लब होशियारपुर में, हाकी 13 से 22 सितंबर तक सरकारी कालेज ग्राउंड रेलवेमंडी होशियारपुर, लान टैनिस व टेबल टैनिस 20 से 22 सितंबर तक मल्टीपर्पज आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर में, फुटबाल 12 से 22 सितंबर तक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(लडक़े) माहिलपुर, पावर लिफ्टिंग 21 सितंबर को सहोता फिटनैस नजदीक ए.जी सिनेमा बड्डोआण, सैलाखुर्द गढ़शंकर में करवाए जाएंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here