वालीबाल में भीखोवाल, पंडोरी खजूर जनौड़ी व बडेसरों रहे विजेता

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के जिला स्तरीय मुकाबलों में आज नौजवानों में पूरा दम खम दिखाया। ब्लाक स्तरीय खेलों की प्रतिस्पर्धा पार कर जिला स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे, जिसका असर मैदान में देखने को मिला। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आज वालीबाल अंडर-14 लडक़ों के मुकाबलों में भीखोवाल, पंडोरी खजूर जनौड़ी, बडेसरों विजेता रहे। इसी तरह कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-14 लडक़ों में टांडा व हाजीपुर विजयी रहे। बैडमिंटन लडक़ों में होशियारपुर के अर्जुन मोहन, तनवीर सिंह, सोनू कपूर विजेता रहे जबकि लड़कियों में जैसमीन कौर विजेता रही।

Advertisements

किक बाक्सिंग लड़कियों के 28 किलोभार वर्ग में मोनिका पहले व पूनम दूसरे स्थान पर रही। 32 किलोभार वर्ग में पल्लवी पहले व इंद्रजीत कौर दूसरे स्थान पर रही। 47 किलोभार वर्ग में आरती पहले व राधा दूसरे स्थान पर रही। लडक़ों के 47 किलो से अधिक भार वर्ग में जशदीप सिंह विजेता रहे। बास्केटबाल अंडर-14 लडक़ों के मुकाबलों के बाद शेरगढ़ व पुरहीरां का फाइनल मुकाबला होगा, इसी तरह यूनाइटेड क्लब व मड़लूी ब्राह्मणां तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेलेंगे। लडक़ों के खो-खो मुकाबले में नारु नंगल व महिंगरोवाल ने फाइनल में अपना स्थान बनाया जबकि लड़कियों में महिंगरोवाल व सूसा फाइनल खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here