विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में भगौड़े पंजाब रोडवेज़ सुपरवाइजऱ को किया काबू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सोमवार को पंजाब रोडवेज़ के एक और कर्मचारी को गिरफ़्तार किया है जोकि अन्य कर्मचारियों के साथ मिलीभुगत के द्वारा रिश्वत लेकर बस अड्डे से सरकारी बसों के रवानगी के समय को बदलकर प्राईवेट बसों को लाभ दिलाने सम्बन्धी दर्ज मुकदमे में शामिल है। पकड़ा गया मुलजिम सतनाम सिंह, स्टेशन सुपरवाइजऱ, पंजाब रोडवेज़, डीपू-1 जालंधर रिश्वतखोरी के दोषों के अंतर्गत दर्ज केस में भगौड़ा था।  

Advertisements

 इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब रोडवेज़ के कुछ मुलाजिमों पर निजी बसों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बस अड्डे से सरकारी बसों के चलने का समय बदल कर रोजाना/ महीनावार रिश्वत वसूलने के दोष लगे हैं। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो ने पहले ही विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइपीसी की धारा 120-बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 5 तारीख़ 30-04-2021 को एक केस दर्ज किया हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में मुलजिम सतनाम सिंह निवासी गाँव गुणाचौर जि़ला एसबीएस नगर शामिल था, को आज अमृतसर रेंज की विजीलैंस टीम द्वारा जि़ला कचहरी कॉम्पलैक्स, गुरदासपुर से गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम से पूछताछ जारी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here