लाजवंती नगर में सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाने की मोहल्ला निवासियों ने सरकार से की अपील, जान का खतरा भी बताया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के मोहल्ला लाजवंती नगर निवासियों द्वारा आज प्रैस क्लब होशियारपुर में एक प्रैसवार्ता की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि मोहल्ला लाजवंती नगर में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है जिसके बारे में उन्होंने जिलाधीश को एक शिकायत पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त 2022 को दी गई शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरी जांच की और अपनी रिपोर्ट जिलाधीश, एसडीएम व तहसीलदार को दी। जिस पर प्रशासन ने इस जगह पर किए नाजायज कब्जे को छुड़वाने के लिए कहा। लेकिन जमीन पर कब्जा किए परिवारों ने वहां पर निर्माण करना शुरू कर दिया इसके बाद मोहल्ला निवासियों ने फिर जिलाधीश के साथ मुलाकात की।

Advertisements

जिस पर जिलाधीश ने एसडीएम को सरकारी जगह पर तुरंत नाजायज कब्जा हटाकर मलबे को अपने कब्जे में लेने के लिए कहा। अगले दिन एसडीएम साहिब ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। जिस दौरान कब्जाधारियों ने एसडीएम से तीन दिन में जगह खाली करने का समय ले लिया जबकि तीन दिनों बाद जिलाधीश के पास गए तो पता चला कि सरकारी जगह का स्टे हो गया है। मोहल्ला निवासियों ने आरोप लगाया कि यह प्रशासन की मिली भगत से करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा करवाया गया है तथा इसके पीछे कुछ राजनीतिक रसूकदार लोगों का हाथ है जो सरकारी जमीन पर कब्जा करवाना चाहते हैं। इस लिए इसकी गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने सरकार से अपील की है कि सरकारी जमीन पर किया कब्जा छुड़वाया जाए। मोहल्ला निवासियों कुलदीप सिंह, महिंदरपाल, जीत राम, कृपाल सिंह आदि ने कहा कि जब से उन्होंने इस मामले में कार्रवाई संंबंधी शिकायत दी है उसके बाद से ही कब्जाधारी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं तथा उनके परिवार की बहु-बेटियों के साथ भी दुरव्यवहार करते है जिससे उनकी जान-माल को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी जान को कोई नुकसान होता है उसकी जिम्मेवारी उक्त लोगों की होगी। इस लिए जिला प्रशासन को इस संबंधी कड़े कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here