पंजाब सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध: चीमा

चंडीगढ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। वित्त मंत्री ने यह भरोसा ग्रामीण और कृषि मज़दूर जत्थेबंदियों के सांझा मोर्चे के प्रतिनिधियों के साथ अपने दफ़्तर में हुई मीटिंग के दौरान दिया। इन जत्थेबंदियों के मसलों को जल्द हल करने के लिए यह मीटिंग बुलायी गई थी।

Advertisements

मोर्चे की तरफ से अपने माँग पत्र में उठाई गई माँगों पर चरणबद्ध ढंग से चर्चा करते हुये एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने सम्बन्धित विभागों को इन मसलों के जल्द निपटारे के लिए हिदायतें जारी करने के साथ-साथ ग्रामीण और कृषि मज़दूरों को पेश मुश्किलों सम्बन्धी रिपोर्ट माँगी। मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि ’आप’ सरकार आम लोगों ख़ास कर आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के साथ किसी भी तरह की बेइन्साफ़ी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मोर्चे को यह भरोसा दिलाते हुए कि सरकार उनकी जायज़ माँगों के हल के लिए मुहिम के आधार पर काम कर रही है, स. हरपाल सिंह चीमा ने मोर्चे के साथ अगली मीटिंग 29 सितम्बर को तय की जिससे उनके मुद्दों पर आगे विचार-विमर्श करके इनका हल निकाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here