ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त बाजवा द्वारा पूर्व मंत्री इन्दरजीत सिंह ज़ीरा के निधन पर दुख व्यक्त


चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री इन्दरजीत सिंह ज़ीरा के अकाल निधन पर गहरा अफ़सोस और दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री ज़ीरा के निधन से पंजाब ने लोगों के हितों की रक्षा करने वाला धड़ल्लेदार नेता और एक नेक दिल मनुष्य गंवा लिया है। श्री बाजवा ने कहा कि सरदार इन्दरजीत सिंह ज़ीरा दृढ़ इरादे, बेमिसाल हिम्मत और कमाल की इच्छाशक्ति वाले वह नेता थे जिन्होंने सारी उम्र लोगों की नेक नीति के साथ सेवा की। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जेल मंत्री के तौर पर श्री ज़ीरा द्वारा अपनी बहुत थोड़े समय में किए गए असरदार काम अभी भी लोगों के याद में बसे हुए हैं।

Advertisements

पंचायत मंत्री ने श्री ज़ीरा के परिवार के साथ गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मरहूम इन्दरजीत सिंह के सदा के लिए चल जाने से उनको भी निजी घाटा पड़ा है और वह एक बहुत ही सच्चे दोस्त से वंचित हो गए हैं। उन्होंने ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की है कि श्री ज़ीरा को अपने चरणों में निवास दें और उनके परिवार, रिश्तेदारों और स्नेहियों को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here