जनरल कैटिगरी आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति करने की मांग को लेकर हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जनरल कैटिगरी आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति करने की मांग को लेकर जनरल कैटिगरी वेलफेयर फेडरेशन पंजाब की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई | बैठक में जिला होशियारपुर के प्रधान कपिल देव पराशर विशेष तौर पर शामिल हुए | बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जनरल कैटेगरी आयोग का चेयरमैन नियुक्त ना करना जनरल वर्ग के साथ अन्याय है | उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत जनरल वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने फेडरेशन की मांग पर जनरल कैटिगरी कमीशन पंजाब का गठन किया था और इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया था | लेकिन कमीशन के चेयरमैन चुनाव लड़ने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे गए | लेकिन उसके बाद प्रदेश में गठित नई सरकार ने कमीशन का कोई चेयरमैन नहीं बनाया |

Advertisements

उन्होंने कहा कि अब कुछ उच्चाधिकारियों के इशारे पर जनरल कैटेगरी कमीशन से संबंधित फाइलों को इधर उधर घुमाया जा रहा है | लेकिन फेडरेशन उन्हें स्पष्ट कर देना चाहती है कि वह ऐसी किसी भी ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करेगी | कपिल देव पराशर ने बैठक के दौरान  कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते जनरल समाज में रोष पाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि यदि जनरल वर्ग की मांग को पूरा करते हुए कमीशन के चेयरमैन की नियुक्ति ना की गई व अन्य सुविधाएं नहीं दी गई तो आने वाले समय में सरकार के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा | इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जरनैल सिंह बराड़, रंजीत सिंह सिद्धू, प्रेस सचिव जसवीर सिंह गडांग ,चीफ ऑर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार सैनी, अमनप्रीत सिंह ,प्रदीप सिंह, सुदेश कमल शर्मा, दिलबाग सिंह भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here