स्वसहायता समूहों की महिलाओं के लिए स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार के सहिकारिता मंत्रालय की दिशा निर्देशानुसान (एन.सी.यू. आई., नई दिल्ली) की तरफ से देश के विभिन्न राज्यों में एन.सी.यू. आई., कोऑपरेटिव ऐजूकेशन फील्ड प्रोजेक्ट अभियान के अंतर्गत गांव इलाहाबाद में सात दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर में किया गया। इस प्रोग्राम में विभिन्न स्व: सहायता समूहों की 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान उन्होने हार, कलीरे, फैंसी प्लेटें, सजावटी प्लास्टिक के फूलों की लडिय़ां आदि बनाना सीखा। इस प्रोग्राम का आरम्भ मिस इंद्रजीत कौर नंदन, बजवाड़ा जी द्वारा रिबन काट कर किया गया। आज प्रोग्राम के अंतिम दिन बलजिंदर कुमार सरपंच इलाहाबाद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर तनवीर कुमार परुथी प्रधान तथा डा. ओंकार त्रेहन उप-प्रधान नवकिरन वेलफेयर एसोसिएशन होशियारपुर, हरमिंदर सिंह शेरगिल प्रधान, जगजीत सिंह शेरगिल उप-प्रधान तथा पिंदर कुमार सचिव दी बजवाड़ा मल्टीपर्पज़ कोऑपरेटिव सर्विस सोसायटी लिमिटिड होशियारपुर विशेष तौर पर शामिल हुए। इस सारे प्रोग्राम का प्रबंध जिला प्रोजेक्ट अधिकारी एन.सी.यू. आई., होशियारपुर अनिल लांबा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here