आयुर्वेदिक प्रणाली को बढ़ावा देना जरुरी : विधायक अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट : गुरजीत सोनू दूसरे नैशनल आयुर्वेदिक दिवस व धनवंतरी दिवस पर जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स में स्थित जिला आयुर्वेदिक व यूनानी कार्यालय होशियारपुर में विशेष समागम करवाया गया। इस समागम में विधायक हलका होशियारपुर सुंदर शाम अरोड़ा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. भुपिंदर कौर ने समागम में पहुंचने पर मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। समागम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करके की और भगवान धनवंतरी जी का पूजा की गई। समागम को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि भगवान धनवंतरी जयंति को वर्ष 2016 में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के तौर पर मनाने के लिए घोषित किया गया था आज दूसरे नैशनल आयुर्वेदिक दिवस व धनवंतरी दिवस मना रहे है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से आयुर्वेद प्रणाली द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है आयुर्वेदिक प्रणाली को और भी बढ़ावा देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस तर्ज पर सरकारी स्तर पर आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियां खोलकर मरीजों का इलाज किया जाता है और बिना किसी शरीरिक नुकसान से आयुर्वेदिक प्रणाली द्वारा मरीजों को ठीक किया जाता है आयुर्वेद द्वारा कुदरती तरीके के साथ जड़ी बूटियों और भसमों द्वारा पुराने चमड़ी रोग, जोड़ों के दर्द, एलर्जी रोग व सांस की बीमारियों का इलाज आयुर्वेदिक तरीके के साथ बिना किसी नुकसान द्वारा किया जाता है। इस मौके पर डा. नरेश कुमार माही, डा. अमितपाल, डा. प्रदीप, डा. दिलबाग सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here