भाजपा ने प्रदेश सरकार के प्रति जताया रोष, पुतला भी जलाया

BJP-burnt-efgy-state-govt-hoshiarpur-Punjab (4)

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी होशियारपुर की तरफ से जिला अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में घंटाघर चौक पर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया तथा पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया।

Advertisements

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर से पहुंच कर कार्यकर्ताओं व आम जनता को संबोधित किया।

रोषप्रदर्शन को संबोधित करते हुए अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जल्द से जल्द रविंदर गोसाईं के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में अराजकता फैलाने वालों और भाईचारे को ठेस पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को पंजाब में अमन-शांति कायम रखने के लिए समाज विरोधी ताकतों की पहचान कर इकट्ठे होकर इनके खिलाफ लडऩा होगा।

BJP-burnt-efgy-state-govt-hoshiarpur-Punjab (4)

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि गोसाईं जी की हत्या पंजाब में एक सोची समझी साजिश के तहत आतंकवाद को दोबारा शुरु करने की मुहिम है। जिसे सरकार को सख्ती से कुचलना होगा। उन्होंने पंजाब सरकार की लॉ एंड आर्डर में विफल रहने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को पंजाब की अमन शांति कायम रखने के लिए समाज व देश विरोधी ताकतें जोकि आतंकवाद को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही हैं को सख्ती से कुचलना होगा ताकि पंजाब में अमन और भाईचारा कायम रह सके।

BJP-burnt-efgy-state-govt-hoshiarpur-Punjab (4)

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट आर.पी. धीर, कमलजीत सेतिया, संजीव तलवाड़, गोपी चंद कपूर, एडवोकेट डी.एस. बागी, सर्बजीत कौर, कुलभूषण सेठी, डा. राज कुमार सैनी, एस.एम. सिद्धू, कुलवंत कौर, कमलजीत कौर, गुरमिंदर कौर, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, रोहित सूद हनी, बलबीर सिंह अजड़ाम, जिंदू सैनी, अश्विनी छोटा, विकास जौनी, अमित खुल्लर, यशु जैन, डा. पंकज शर्मा, अश्विनी गैंद, विवेक सैनी गोल्डी, नरेश कुमार कोच, लाल हुसैन, गौरव शर्मा, परमजीत पम्मा, मनप्रीत सिंह, अलोक, हरप्रीत सिंह, रवनीश घई, मयंक शर्मा, डा. वशिष्ट कुमार, जसवीर सिंह, बुद्ध पहलवान, सुनील सेठी, बिंदु ऐरी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here