अकाली-भाजपा गठबंधन 12 जून को देगा पंजाब सरकार के खिलाफ धरना

meeting-BJP-Akali-hoshiarpur-protest-12th-june

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर अकाली-भाजपा गठबंधन की संयुक्त बैठक पूर्व मंत्री तीक्षण सूद व पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह भुलेवाल राठा की अध्यक्षता में हुई। जिसमे नगर निगम के मेयर शिव सूद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह, डिप्टी मेयर शुक्ला देवी सहित सभी अकाली-भाजपा पार्षद उपस्थित हुए।
बैठक में तीक्ष्ण सूद ने कहा कि अभी सरकार को एक साल भी पूरा नही हुआ और सरकार कटघरे में आ खड़ी हुई है। दिन-ब-दिन इस पंजाब सरकार पर नए नए आरोप लग रहे है। इनके मंत्री लूट खसूट मचा रहे हैं। इसके खिलाफ जनता में आक्रोश है और 12 जून को पूरे पंजाब के जिला मुख्यालय स्तर पर अकाली-भाजपा के कार्यकर्ता सांझे तौर पर पंजाब भर में एक साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने देंगे। इसी के तहत होशियारपुर में भी सुबह साढ़े 9 बजे जिला सचिवालय के बाहर अकाली-भाजपा गठबंधन भारी संख्या में कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेगा।

Advertisements

बैठक को सम्बोधित करते हुए भुलेवाल राठां ने कहा कि पंजाब में तीन महीने हुए है नई सरकार बनी को, लेकिन इनके मंत्रियों ने अपना असली चेहरा जल्दी सबके सामने कर दिया। अच्छी सरकार का दम भरने वाली कांग्रेस सरकार ने रेत माफिया पर लगाम लगाने की बजाय उसमे ही अपना ही हिस्सा

डालना शुरू कर दिया।आज सारा पंजाब में इनकी ज्यादित्यों का शिकार हो रहा है।किसानों की आत्महत्या रुकने का नाम नही ले रही।इस लिए अब अकाली भाजपा गठबंधन इनके खिलाफ जनता की आवाज़ बन कर इनके कारनामों को जगजाहिर करेगी।
बैठक के अंत में शिव सूद ने अकालवी-भाजपा पार्षदों से बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की।
इस बैठक में पार्षद निपुण शर्मा, सुरेश भाटिया, अवतार सिंह जोहल, विक्रमजीत सिंह कलसी, संतोख सिंह औजला, बलविंदर बिन्दी, सरबजीत सिंह, नरिंदर सिंह, मलकियत सिंह, कुलवंत सिंह, रूप लाल थापर, मंजीत सिंह राय, मीनू सेठी, सुनीता दुआ, नीति तलवाड़, कविता परमार, रंजीता चौधरी, नरिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, प्रिया, सुरेखा बडज़ाता मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here