होशियारपुर का पुनीत एशियन प्रीमियर लीग खेलने जाएगा नेपाल, टीम में हुआ चयन

puneet-bhatti-cricketer-going-nepal-premier-legue

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एशियन प्रीमियर लीग जोकि 19 जून से 3 जुलाई तक काठमांडू नेपाल में होने जा रही है, में भारत की तरफ से खेलने वाली टीम में होशियारपुर से पुनीत भट्टी को भी चयनित किया गया है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामैंट में भाग लेंगे। होशियारपुर के लिए यह बड़े गौरव की बात है। पुनीत को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए हलका शाम चौरासी विधायक पवन आदिया ने कहा कि पुनीत ने इस टूर्नामैंट में जगह बनाकर अपने माता-पिता और होशियारपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने पुनीत को खेल दौरान अपनी कुशलता का पूरा प्रदर्शन की बात कही और उसका मुंह मीठा करवाया। पुनीत की इस उपलब्धि पर उसके पिता सुभाष तथा माता प्रेम लता ने भी खुशी व्यक्त करते हुए अपने बेटे पर मान महसूस किया है। उन्होंने पुनीत के कोच बलराज कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि बलराज

Advertisements

की मेहनत व उनके द्वारा सिखाए खेल कौशल के कारण ही पुनीत ने इस टूर्नामैंट में जगह बनाने में सफलता पाई है। इस मौके पर पुनीत ने बताया कि टूर्नामैंट में पंजाब के 5 खिलाड़ी चुने गए। पुनीत भट्टी ने बताया कि वह जिला होशियारपुर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंडर-14, अंडर-16 व अंडर- 19 तथा अंडर-23 में खेल चुका है। उनके कोच बलराज कुमार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पुनीत भट्टी में छोटी उम्र से ही क्रिकेट को लेकर एक जुनून था और वे इसे लेकर हर समय बेहद उत्साहित रहता था। उन्हें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि उनके द्वारा दी गई ट्रेनिंग से आज पुनीत एशियन प्रेमियर लीग में भाग ले रहा है। इसी टूर्नामैंट में पंजाब के अलावा नैशनल व इंटरनैशनल स्तर के खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here