बाल विकास परिषद ने विद्यार्थी सम्मान समारोह का किया आयोजन

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बाल विकास परिषद होशियारपुर की तरफ से संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने उपरांत पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया। जिसमें होशियारपुर,भीखोवाल,अज्जोवाल, आदमवाल, मन्नण, जहानखेलां, बागपुर, नसरालां आदि केंद्र के विद्यार्थियों को महंत रमिंद्रदास जी की सरप्रस्ती में सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए संयुक्त प्रैस सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि समारोह का आयोजन डेरा बाबा चरण शाह बहादुरपुर होशियारपुर में पूर्व एसोसिएट प्रोफैसर डा. मनमोहन सिंह तीर की अध्यक्षता में किया गया।

Advertisements

इस मौके पर एस.डी. कालेज के प्रिंसिपल नंद किशोर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे, जिन्होंने 150 विद्यार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए के करीब विद्यार्थियों को नकद पुस्कार एवं प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रिं. नंद किशोर ने विद्यार्थियों को मेहनत व लग्न से पढ़ाई करने और अपने माता-पिता तथा देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रमोद शर्मा ने बताया कि कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय एवं जिले में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सदस्यों को भी नकद पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधान प्रो. एस.एस. सूद, महासचिव कुलदीप राय गुप्ता, डा. सुभाष मेहता, मनोहर लाल शर्मा, शक्ति बाला शर्मा, कुलभूषण गुप्ता, मदन महाजन, दिपाली शर्मा, गुरप्रीत, संतोष परुथी, त्रस्वी शर्मा, रमा महाजन, विजय कुमारी, आरती सैनी, कुलदीप सिंह परमार, बलविंदरजीत, राजदीप एवं मिनाक्षी मैनन ने स्टेट सचिव की भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here