जिला संघर्ष कमेटी ने पदाधिकारियों के साथ भंगी पुल व नलोईयां चौंक तक सडक़ का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकल बाडी सैल के जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने पदाधिकारियों के साथ भंगी पुल व नलोईयां चौंक तक सडक़ का दौरा किया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि भंगी पुल की एक साईड बिल्कुल खड्डा बन चुकी है और माता के नराते सिर पर हैं, यहां से श्रद्धालुओं ने दिन-रात गुजऱना है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है दूसरा नलोईयां चौंक के पास नई सडक़ बनने के बाद बड़े-बड़े गड्डे पड़ गए हैं यहां से गुजऱनें वाले वाहन ऐसे गुजऱते हैं जैसे पहाड़ी इलाके में कोई पहाड़ गिर गया हो और वाहन धीरे-धीरे गुजऱने पर मज़बूर नजऱ आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि चुनावों के समय में ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कोई दिन ऐसा नही छोड़ा था जब उन्होंने टूटी सडक़ों के बारे में सोशल मीडिया को साथ लेकर चर्चा न की हो।

Advertisements

अब मंत्री बनने के बाद वो होशियारपुर की टूटी सडक़ें भूल गये नजऱ आ रहे हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर तारकोल की सडक़े बनाने में सरकार असमर्थ है तो कम से कम सीमेंट-कंकरीट से पैच लगवा देने चाहिए या सीमेंट की टाईलों से मुरम्मत करवा देनी चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि पंजाब सरकार को किसी के जान-माल की चिन्ता नही है। अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो आम आदमी पार्टी की सरकार को जनता माफ नही करेगी। इस अवसर पर जनरल सचिव नरिन्दर सिंह, वार्ड नम्बर 50 के प्रधान महावीर शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here