दूसरी बार राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त होना होशियारपुर के लिए गर्व की बात: सुमित गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दि ब्लड एसोसिएशन होशियारपुर के चेयरमैन राकेश सहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों से रक्तदान की सेवा कर रही संस्था द ब्लड एसोसिएशन को पंजाब सरकार की तरफ से लगातार दूसरे वर्ष भी सराहनीय सम्मान प्राप्त हुआ है। संस्था अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि गत दिनों मोहाली में हुए सम्मान कार्यक्रम में पंजाब भर से कुल 14 संस्थाओं को यह सम्मान प्राप्त हुआ है और लगातार दूसरे साल भी यह सम्मान मिलना पूरे होशियारपुर के लिए गर्व की बात है। सचिव विशाल वालिया ने बताया की कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम में उपस्थिति की अनुमति नहीं थी, और सिविल अस्पताल ब्लड बैंक के बी.टी.ओ. डा. अमरजीत लाल ने इस सम्मान से एसोसिएशन को सुशोभित किया।

Advertisements

एसोसिएशन की तरफ से जानकारी देते हुए प्रबंधकों ने बताया कि बड़ी संख्या में उनकी संस्था के साथ जुडक़र रक्तदानी दिनरात सेवा में लगे हुए हैं और ऐसे ही संस्था की तरफ से निरंतर रक्तदान कैंपों का भी आयोजन किया जाता है ताकि एकत्र रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष संस्था की तरफ से डेंगू के दौर में मरीजों को रक्त व सैल मुहैया करवाने में अहम योगदान दिया जाता है वहीं इस साल भी टीम की तरफ से जरूरतमंद की सहायता करने के लिए तैयारी कर ली गई है। राकेश सहारन ने कहा कि हरियाना से रोहित दत्त, गढ़दीवाला से डा. अजय थमन, हनी गुप्ता, सचिन अरोड़ा, बुल्लोवाल से कमलप्रीत और जसप्रीत, होशियारपुर से नवदीप शर्मा, राहुल शर्मा, गोपी की मेहनत से ही एसोसिएशन को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी टीम सदस्यों व रक्तदानियों को बधाई देते हुए शहरवासियों को रक्तदान मुहिम से जुडऩे की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here