बारिश के कारण गांव बस्सी गुलाम हुसैन में दो घरों की छत गिरी, जानी नुकसान से बचाव, सामान का नुकसान


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव बस्सी गुलाम हुसैन में दो घरों की (बालों वाली छत) छत गिर गई। हालांकि दोनों हादसों में जानी नुकसान नहीं हुआ बल्कि एक-दो को मामूली चोटें आईं। पहली घटना संबंधी जानकारी देते हुए जसवीर कौर ने बताया कि वह परिवार सहित घर में बैठे हुए थे कि अचानक छत की एक तरफ की बाले गिरने लगे। इससे पहले कि छत सारी गिर जाती वह किसी तरह से बच कर बाहर भाग गए। इसी दौरान उन्हें मामूली चोट आई। उन्होंने बताया कि उनके पति इंदरजीत सिंह जोकि अधरंग की बीमारी से पीडि़त हैं को बड़ी मुश्किल से उन्होंने बाहर निकाला और बच्चों को संभाला।

Advertisements

उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई गई, क्योंकि उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। दूसरी घटना सोम प्रकार पुत्र चरन दास के घर हुई। जहां पर भी बारिश के कारण छत गिर गई। लेकिन समय रहते सभी बाहर निकल गए और बचाव हो गया। उन्होंने भी जिला प्रशासन और सरकार से मदद की अपील की है। इसी दौरान दोनों घरों की छत गिरने की सूचना मिलने पर शिव सेना नेता शशी डोगरा ने मौकों पर पहुंचकर प्रभावित परिवार वालों को ढांढस बंधाया और सरकार से अपील की कि इनकी मदद की जाए ताकि वह घर की छत बना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here