4 अक्टूबर को अशोक नगर में करवाए जाएंगे हनुमान जी के 21 स्वरुपों के दर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अशोक नगर सेवा समिति की तरफ से दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में करवाए जाने वाले समारोह दौरान हनुमान जी के 21 स्वरुपों के दर्शन 4 अक्तूबर को करवाए जाएंगे। इस दौरान मोहल्ले में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहुंचकर श्रद्धालु इन स्वरुपों के दर्शन कर पाएंगे।

Advertisements

आयोजक नितेश मनोचा एवं मनु तनेजा ने बताया कि 4 अक्टूबर को रात्रि 9 से कार्यक्रम शुरु होगा तथा श्री हनुमान जी के दर्शन होंगे। जिसमें श्री हनुमान जी का स्वरुप धारण करने वाली 15 पार्टियां पहुंच रही हैं। इस दौरान लंगर भी लगाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह समय पर पहुंचकर प्रभु कृपा प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here