लोगों के लिए और उनकी परेशानियों को हल करवाने के लिए हमेशा हाजिर: अवि राजपूत

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। अवि राजपूत ने हल्का कपूरथला के गांव खुखरैन का दौरा किया और वहा आ रही लोगों ने उनको अपनी परेशानियां सुनाई। जिसमें बहुत बढ़ी परेशानी उनको और उनके बच्चों को आ रही थी जो स्कूल को जाते मुख्य रास्ते की खस्ता हालत और गांव की फिरनी की तरफ से जाते हुए गांव की बुरी हालत जोकि बारिश होने के कारण पूरा कीचड़ के साथ बढ़ा हुआ था और गलियों मे गारा इक्ट्ठा हुआ था और नालियों में गंदा पानी भरा हुआ था जो की सीधा गांव वालों के लिए बीमारी बढऩे का कारण पैदा कर रहा है। ये वो सरकारी स्कूल है जिसे स्मार्ट स्कूल की मान्यता प्राप्त है और गांव वालों की तरफ से बताया गया कि नजदीक के 5 से 7 गावों के बच्चे पढऩे के लिए आते है पर स्कूल आने के लिए किसी भी तरह का पक्का रास्ते उपलब्ध नहीं है और जो है उस पर से जाकर बच्चे स्कूल नहीं अस्पताल पहुंच सकते है एक तरफ सरकार कहती है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का आधार ऊपर उठाया जाएगा और दूसरी तरफ गांव के बच्चों की बदकिस्मती की उनके पास स्कूल जाने के लिए रास्ता भी नहीं किस तरह गांव के बच्चे पढ़ लिख जाएगे।

Advertisements

इससे ये भी महसूस हुआ कि सब जानते हुए भी के सरकारी स्कूलों का ग्राफ नीचे गिरा कर प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। गांव के लोगों ने अवि राजपूत हल्का सेवादार को ये भी दुख ब्यान किया के गांव के लोग बारिश होने के बाद भी गंदे पानी में रहने के लिए मजबूर हो जाते है और बीमारियां हमारे घरो में दस्तक देती है, लेकिन हमें सरकार के तरफ से और प्रशाशन के तरफ से किसी भी तरह का कैंप लगाकर सहायता नहीं दी जाती। इस मौके शमशेर सिंह, बिंदर, मालकित सिंह, काला ठेकेदार, माखन सिंह, धीरज, कुलदीपक धीर, राजेश तारा सिंह,बालकर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here