श्री राम लीला मंचन में राजा दशरथ ने श्री राम को दिया 14 वर्ष वनवास का आदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी की तरफ से करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव दौरान श्री राम लीला में भगवान राम के विवाह उपरांत की रस्मों एवं राजा दशरथ द्वारा भगवान राम को वनवास के आदेश दिए जाने संबंधी दृश्य का मंचन किया गया। इस दौरान माता कैकेई ने राजा दशरथ द्वारा श्री राम को राजपाठ दिए जाने पर मंथरा के कहने पर राजा दशरथ से अपने पुत्र भरत के लिए राजपाठ और श्री राम के लिए 14 साल के वनवास का बरदान मांगा।

Advertisements

जिस पर राजा दशरथ ने अपने वचन का मान रखते हुए कैकेई की मांग अनुसार भगवान राम को 14 साल के वनवास के आदेश दिए और भरत को राजपाठ दिए जाने की घोषणा की। भगवान श्री राम को वनवास दिए जाने का समाचार मिलते ही लक्ष्मण क्रोधित हो उठे और उन्होंने इसका विरोध किया। लेकिन श्री राम द्वारा समझाए जाने पर वह शांत हो गए। इस दौरान लक्ष्मण और माता सीता भी श्री राम के साथ वनवास पर जाने को तैयार हो गए। श्री राम व अन्यों द्वारा समझाए जाने के बावजूद उन्होंने श्री राम के साथ वनवास जाने की बात कही। भगवान श्री राम को वनवास दिए जाने का दृश्य देख उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर प्रसिद्ध व्यवसायी एवं कलोनाइजऱ अनिल कुमार सोनू परुथी ने परिवार सहित मुख्य यजमान के तौर पर श्री राम लीला मैदान पहुंचकर पूजन एवं आरती की। इस मौके पर कमेटी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा बोबी, संजय चौधरी, कमेटी के चेयरमैन शिव सूद, प्रदीप हांडा, डा. बिंदू सार शुकला, संजीव ऐरी, कमल वर्मा, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, हरीश आनंद, तरसेम मोदगिल, रजिंदर मोदगिल, शम्मी वालिया, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शिव जैन, अजय जैन, रघुवीर बंटी, दीपक शारदा, रमेश मेहता, विजय अग्रवाल, कपिल हांडा, अश्विनी छोटा, अजय शर्मा, अशीष वर्मा, नरोत्तम शर्मा, संजीव शर्मा, अनुराग कालिया, मोहन लाल पहलवान, मिंटू डाबर, कुनाल चतर्थ, सुमेश सोनी, वरुण कैंथ, विपुल वालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here