पूरी धार्मिक मर्यादा के साथ मनाएं दशहरा पर्व: तरसेम मोदगिल

tarsem-moudgil-appeal-happy-Diwali-and-make-our nation-clean-green.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दशहरा पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। इसलिए इस त्यौहार को पूरी मर्यादा एवं श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए। यह बात श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव एवं श्री राम लीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य तरसेम मोदगिल ने सभी देशवासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि श्री राम लीला कमेटी की तरफ से पूरी श्रद्धा के साथ श्री राम लीला का आयोजन किया जा रहा है तथा 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर सायं 5 बजे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे। उन्होंने शहर निवासियों और आसपास के लोगों से अपील की कि वह समय पर पहुंचकर इस धर्म कार्य के साक्षी बनें और मेले की रौनक बढ़ाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here