वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोडऩे का काम पूरा करने वाले 14 बूथ लेवल अधिकारियों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब तथा जिलाधीश -कम-जिला चुनाव अधिकारी संदीप हंस के निर्देशानुसार एसडीएम होशियारपुर -कम-चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी 043 होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस की अध्यक्षता में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोडऩे का काम शत-प्रतिशत पूरा करने वाले 14 बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर एसडीएम-कम-चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रीत इंदर सिंह ने बूथ लेवल अधिकारियों केवल कृष्ण शेरपुर बातियां, राजेश कुमार नारा, मनमोहन सिंह मिलक प्लांट, अवतार सिंह बस्सी मुस्तफा, बलराम बग्गा कंडी एरिया डैम मेंटेनेंस डिवीजन, राजेश कुमार शर्मा रेलवे मंडी,अमित भारद्वाज इन्वेस्टिगेशन डिवीजन, शिवलाल नारा, गुरमेल सिंह जहान खेला, सुमनदीप कौर महितपुर,कुलदीप कुमार चक हरनौली, यादविंदर सिंह सरकारी कॉलेज, संदीप कुमार बहादुरपुर बाहिया तथा सुमेंद्र पाल जटपुर को प्रशंसा पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने एक सैनिक की तरह अपनी ड्यूटी को पूरा किया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई हर ड्यूटी को निभाने में बूथ लेवल अधिकारियों का अहम योगदान रहा है।

उन सभी के सहयोग के चलते वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में सफलता प्राप्त की जा रही है। उन्होंने दूसरे बूथ लेवल अधिकारियों को अपील की कि वह अपना काम जल्द से जल्द पूरा करें ताकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काम को समय पर पूरा किया जा सके। इस मौके पर कानूनगो हरप्रीत कौर तथा जूनियर सहायक कुलदीप कुमार आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here