नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर एवं डिप्टी मैडिकल कमिश्नर होशियारपुर के निर्देशानुसार जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में केंद्र प्रभारी डा. दविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें सभी मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. डॉक्टर देवेंद्र पाल सिंह ने मरीजों को बताया कि पंजाब सरकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल मुफ्त इलाज प्रदान करती है जिसमें रोगी बिना किसी खर्च के लाइलाज माने जाने वाले मानसिक रोगों से छुटकारा पा सकता है।

Advertisements

इस मौके पर मरीजों के मन में छिपी कई भ्रांतियों का सही उत्तर मिला। दिमाग की जिन बीमारियों को मरीज भूत प्रेत व देवी शक्तियां मानते थे आज उनके इलाज के बारे में सुनकर सभी मरीज बहुत हैरान थे। काउंसलर चंदन ने बताया के नशा भी एक मानसिक रोग है और नशा करने वाले व्यक्ति में कई मानसिक लक्षण देखे जाते हैं, समय पर परामर्श और दवा से रोगी पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है। इस अवसर पर प्रबंधक निशा रानी, काउंसलर रजनी देवी, स्टाफ नर्स बिक्रमजीत सिंह व सुरक्षा गार्ड करनैल सिंह सहित हरविंदर सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here