डॉ. बलजीत कौर ने एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल मरीजों का पूछा हाल  

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से हादसे में ज़ख्मी हुए मोटरसाईकल सवार लडक़े और लडक़ी का अस्पताल जाकर हाल पूछा। उन्होंने बताया कि लडक़ी को छुट्टी दे दी गई है, जबकि लडक़े की टांग पर चोट लगी है और चोट गंभीर नहीं है। लडक़े की टांग का जल्द ही ऑपरेशन किया जा रहा है। ईलाज का सारा ख़र्च उनकी ओर से किया जायेगा। डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि हादके के बाद सारी रात उनके 5 सुरक्षा कर्मी हादसाग्रस्त लडक़ा और लडक़ी की देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद रहे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मरीज़ों का सारा खर्चा उनके द्वारा निजी तौर पर करने के अलावा उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि पूरा ईलाज होने तक वह अस्पताल में रह कर लडक़े की देखभाल करेंगे। डॉ. बलजीत कौर ने यह भी बताया कि हादसे के उपरांत उनके एस्कॉर्ट कर्मियों द्वारा विनती करके गाड़ी रोककर हादसे में जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया गया था, क्योंकि एंबुलेंस को पहुँचने में समय लग रहा था। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस हादसे का उनको बहुत अफ़सोस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here