व्रत त्योहारों का अपमान, डीजीपी पंजाब और मुख्यमंत्री को देना होगा उत्तर: लक्ष्मीकांता चावला

lakshmi-kanta-chawla

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एक तथाकथित ज्ञानी जसवंत सिंह ने 13 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन देश की उन करोड़ों महिलाओं को अपमानित किया उनका मजाक उड़ाया जो करवाचौथ का व्रत रखती हैं, पर अब शिकायत इस जसवंत सिंह से नहीं, पंजाब सरकार और पंजाब की पुलिस से है। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस को, कमिश्नर अमृतसर को बार बार लिखा उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और सार्वजनिक रूप से यह भी घोषणा नहीं की कि ज्ञानी की जो करवाचौथ पर वीडियो है वह गलत नहीं, ठीक है। इससे ऐसा लगता है कि सरकार की शह पर ही ये लोग हमारे व्रत त्यौहारों का अपमान करते हैं अन्यथा किसी की इतनी हिम्मत नहीं हो सकती कि वे खुले रूप से हिंदू आस्थाओं का अपमान करें।

Advertisements

श्री गुरु ग्रंथ साहिब में कहीं नहीं लिखा कि करवाचौथ का व्रत पति का एक साल का बीमा है या औरतें कितना खाती हैं। यह अपमानजनक शब्द जसवंत सिंह ने कहे, लेकिन घावों पर नमक छिडक़ते हुए अमृतसर की एक गांव के लडक़ों को पीटा भी, जेल भी भेज दिया, क्योंकि सरकारी किताब में उन्होंने इस स्वयंभू ज्ञानी का अपमान किया है। बहुत अच्छा हो पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी यह घोषणा कर दें कि वे अपनी जनता की भावनाओं का, धार्मिक आस्थाओं की न रक्षा कर सकते हैं, न सम्मान। उसके बाद जनता स्वयं सोचेगी कि उन्हें पंजाब में कैसे अपनी आस्थाओं की रक्षा करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here