दलित संगठनों ने जलाया हरियाणा के मुख्यमंंत्री का पुतला

DSK 24(3)

होशियारपुर: बेगमपुरा टाइगर फोर्स तथा श्री गुरु रविदास सभा ने सांझे तौर पर कमालपुर चौक पर हरियाणा केे मुख्यमंत्री खट्टड़ का पुतला जलााया। इस मौके पर बेेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना, शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान गुरमेल राम झिम, डा. अंबेडकर ब्रिगेड के प्रधान हरभगवान, पार्षद बलविंदर बिंदी ने सांझे तौर पर कहा कि पूूरे देश में दलितों की हालत तरसयोग्य बनी हुई है। हरियाणा सरकार के एक मंत्री बी.के. सिंह द्वारा दलितों की तुलता कुत्तों से की है जबकि एक मंत्री केे पद पर रहते हुए व्यक्ति के मुंह से ऐसे भद्दे शब्द शोभा नहीं देते। भारत देश में पशुओं की तो कद्र है पर दलितों को अभी तक घृणा की नजर से देखा जाता है। गत दिवस रयिाणा राज्य के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा एक दलित परिवार के घर को आग लगा दी गई, जिसमें दो मासूम बच्चे मारे गए तथा खुद आग में पूूरी तरह से झुलस गए। बड़े शर्म की बात है कि प्रशासन तथा सरकार द्वारा इस घिनौनी हरकत पर सिर्फ लीपापोती ही की गई। नेताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार दलितों की सुरक्षा के लिए विशेष नीति बनाकर दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाए नहीं तो वह दिन दूूर नहीं जब मोदी सरकार केन्द्र में संपूर्ण बहुमत होते हुए दलितों के रोष के चलते सत्ता विहीन हो जाएगी। उन्होंने हरियाणा में राष्ट्रपति राज्य लागू करने की मांग करते हुए मंत्री वी.के. सिंह पर मामला दर्ज करके उसे जेल भेजने की मांग की। इस अवसर पर अशोक सल्लगण, बिल््ला देयोवाल, अवतार, तारा चंद, सतपाल चब्बेवाल, सोमदेव संंधी, गुरमुख सिंह, अमरजीत संधी, तनवीर हरखोवाल, रवि, देव राज, नंबरदार जोोगिंदर, सरवण, गुरदेव सिंह, हरप्रीत, बब्बू, जसवंंत, निक्का, हैप्पी, सतीश मल्ल ममजारियां, अवतार आनंदगढ़, बिन्न नैय्यर, गोपी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here