नेत्रहीन खिलाडिय़ों का पहला क्रिकेट टूर्नामैंट करवाकर समाज को दी नई दिशा:डा. राज कुुमार

PIC

-डा. राज ने किया टूर्नामैंट का उद्घाटन-
होशियारपुर। ब्लाइंड एवं हैंडीकैप डेेवेेल्पमैंट सोसायटी माहिलपुर बाहोवाल द्वारा आज 108 संत बाबा नारायण दास व 108 संत बाबा अमरदास जी की याद में खालसा कालेज माहिलपुर के खेल मैदान में पंंजाब एवं जम्मू-कश्मीर की टीमों में पहला क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया गया। इसमें दोनों राज्यों के ब्लाइंड खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टूर्नामैंट का उद््घाटन समाज सेवक डा. राज कुमार ने किया। इस मौके पर संस्था के प्रधान अतर सिंह, मालती देवी, गुरचरन सिंह, विकास, योगेश, दीपक भाटिया, निशा पाठक, दयानंद, बलविंदर, राम शरन, दर्शन सिंह हंदोवाल, पी.सी. पालल, महिंदर कौर, मूल राज, क्रांति सर्मा, प्रो. परमिंदर सिंह, अवतार सिंह तारी, संंदीप कुमार, राम शरन दास, ओम प्रकाश नवांशहर उपस्थित थे। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के साथ परिचय प्राप्त करने उपरांत उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए डा. राज कुमार ने कहा कि ब्लाइंड एवं हैंडीकैप डेेवैल््पमैैंट ससोसायटी के समस्त सदस्यों का यह विशेष प्रयास है। ििजन्होंने दो प्रदेशों के ब्लाइंंड बच्चों का यह क्रिकेट टूर्नामैंट करवाकर एक उदाहरण पेश की है। उन्होोंने समस्त समाज को इन बच्चों से प्रेरणा लेकर समाज में पैदा असहनशीललता का माहौल खत्म करनी चाहिए तथा समूची मानवता के भले के कार्य करने चाहिए। इस दौरान उन्होंने संस्था को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी की तथा सोसायटी की देखरेख में चल रहे स्कूल में पढ़ते बच्चों व सोसायटी ससदस्यों को जीवन भर मुफ्त स्वास्थ्य सुुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान अतर सिंह द्वारा सहयोगी सज्जनों एवं मेहमानों का विशेष तौर से आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here