चैलेंजर ट्राइएंगुलर सीरिज़ पीसीए ट्राइडेंट कप की पूरी हुई तैयारियां: डा. शिव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चैलेंजर ट्राइएंगुलर सीरिज़ के लिए करवाए जा रहे पीसीए ट्राइडेंट कप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पीसीए ट्राइडेंट कप चेलैंजर ट्राइएंगुलर सीरिज़ के लिए अपनी तीनों टीमों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा प्रियोजित इस चेलैंजर ट्राइएंगुलर सीरिज़ में भाग लेने के लिए पंजाब इलेवन, रेस्ट ऑफ पंजाब रैड व रेस्ट ऑफ पंजाब ग्रीन टीमों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक लीग आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में यह तीनों टीमें आपस में 2-2 लीग मैच खेलेंगे। डा. शिव ने बताया कि तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 15,16 मार्च को यह टीमें अमृतसर की गांधी ग्राउंड व अमनदीप अकादमी में तथा 18,19 मार्च को एच.डी.सी.ए ग्राउंड होशियारपुर में तथा 21,22 मार्च को जी.आर.डी अकादमी तथा हीरा अकादमी लुधियाना में अपने लीग मैच खेलेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर पीसीए स्टेडियम मोहाली में 24,25,26 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisements

-पीसीए ने इस सीरिज़ के लिए पंजाब इलेवन, पंजाब इलेवन ग्रीन, पंजाब इलेवन रैड टीमों की घोषणा की

डा. शिव ने बताया कि इस टूर्नामैंट में चुनी गई टीमों में रेस्ट ऑफ पंजाब में विनय चौधरी (कप्तान), रोहन मरवाहा, अभिजीत गर्ग, प्रभजोत सिंह, आरूष सभ्रवाल, रमनदीप सिंह, अकूल प्रताप पांडव, अनमोल मलहोत्रा (विकेट कीपर), यशनप्रीत सिंह, बलतेज सिंह, अभिनव शर्मा, गुरविंदर भुल्लर, गुरनूर बराड़, पारथ अग्रवाल, तेजप्रीत सिंह, गौरव चौधरी को चुना गया है। इस टीम के कोच दविंदर अरोड़ा होंगे। इसी प्रकार रेस्ट ऑफ पंजाब रैड टीम में गितांश खेहरा (कप्तान), मंदीपइंद्र सिंह बावा, निहाल वडेरा, विश्वप्रताप सिंह, कशिश पसनेजा, कुंवर पाठक, सलील अरोड़ा (विकेट कीपर), पुखराज मान, सुमित शर्मा, इकजोत सिंह थिंद, प्रीत दत्ता, अभिषेक बाजाज, जसइंदर सिंह, साहिल चंद्र, दीपिन चितकारा, हरतेजस्वी कपूर को चुना गया तथा रेस्ट ऑफ पंजाब रैड टीम के कोच रवनीत सिंह रिक्की होंगे।

डा. शिव ने बताया कि इसी तरह रेस्ट ऑफ पंजाब ग्रीन टीम में आशीष घई (कप्तान), नमन धीर, विनस गर्ग, करन चावला, अमन घुम्मण, कमलजीत सिंह (विकेट कीपर), आशीष मलहोत्रा, तलविंदर सिंह, अर्जुन, प्रशांत, हरजोत सिंह, तरनप्रीत सिंह, मनजिंदर सिंह, आदित्य नारायण मेहता, दमनदीप सिंह, उज्जवल हंस को स्थान दिया गया तथा रेस्ट ऑफ पंजाब टीम के लिए मुनीश शर्मा को कोच नियुक्त किया गया।

-18 व 19 को होशियारपुर में होंगे 2 मैच, रणजी व आईपीएल खिलाड़ी लेंगे भाग

डा. शिव ने बताया कि चेलैंजर ट्राइएंगुलर सीरिज़ पीसीए ट्राइडेंट कप को परियोजित कर ट्राइडेंट ग्रुप जीतने वाली टीम को 2 लाख के अलावा मैन ऑफ द सीरिज़, बैस्ट बेटस्मैन, बैस्ट बॉलर, बैस्ट फील्डर, 11-11 हजार के अलावा प्रत्येक मैच में 100 रन 5 विकेट व 3 कैच पकडऩे वाले खिलाडिय़ों को 11-11 हजार व प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच को भी पुरस्कृत करने के अलावा ट्राइडेंट ग्रुप ने और भी खिलाडिय़ों के लिए कई राष्ट्र स्तरीय सुविधाएं इस टूर्नामैंट में मुहैया करवाई जा रही हैं। डा. शिव ने बताया कि चेलैंजर ट्राइएंगुलर सीरिज़ पीसीए ट्राइडेंट कप को परियोजित कर ट्राइडेंट ग्रुप पंजाब में नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सीनियर के अलावा अंडर 16, अंडर 19 व अन्य वर्गों में भी अलग-अलग ट्राइडेंट कप का आयोजन कर रहा है ताकि, पंजाब में क्रिकेट खेलने वाले खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें तथा प्रतिभावान खिलाड़ी आगे आ सकें।

ट्राइडेंट कप के ऐसे टूर्नामैंट के आयोजनों से पंजाब के अलग-अलग जिलों से जल्द ही कई ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे जोकि आगे जाकर पंजाब का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि 18 व 19 अप्रैल को कई रणजी व आईपीएल खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखने का उन्हें मौके मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here