दिल्ली ने जीता 6वां ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट, मोहाली रहा रनरअप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। साबी क्रिकेट क्लब होशियारपुर की तरफ से अमनदीप शैला व ठाकुर ब्रदर्स (कैनेडा) के सहयोग से 6वां ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट का आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमें यूथ क्लब दिल्ली ने आईपीसीए मोहाली को हराया टॉफी पर अपना कब्जा किया। जिसमें मुख्यातिथि जीएन फैव के स. अमरजीत सिंह व उनके साथ (जेपी सिंह राम टैक्स)रणवीर सिंह, स. मनदीप सिंह आर टैक्स, कुलवीर सिंह स्कील, रविंदर सिंह, गो हैड धर्मवीर सिंह, स.सतिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, कंवरपाल सिंह, नवजीत कौर, अरमान एरी, मुस्कान छीबा, पूनम छीबा, वीनस राणा, रुपिंदर राणा, युगवीर राणा, अलिक्षा राणा, किरन ठाकुर, सुहानी ठाकुर, भीम स्वीट शॉप के प्रेम शर्मा ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए व उपविजेता टीम को 81 हजार रुपए तथा ट्राफियों के साथ सम्मानित किया।

Advertisements

जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सतप्रीत सिंह साबी व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व चयनकर्ता कुलदीप धामी ने बताया कि यूथ क्लब दिल्ली व आईपीसीए मोहाली के बीच खेला गया। जिसमें मोहाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जिसमें सनतन सागवान ने 98 रन व विपुल चौधरी ने 51 रन बनाए। मोहाली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव व परेरित दत ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहाली की टीम मात्र 100 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें कैप्टन हरप्रीत सिंह सन्नी ने 36 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान नील मनी ने 3 विकेट और टीम के लिए बहुमुल्य हैट्रिक भी बनाई और अयुष बडोनी ने 3 विकेट लिए। दिल्ली ने 88 रनों से मोहाली को हराकर टूर्नामैंट पर अपना कब्जा किया। सतप्रीत साबी ने बताया कि फाइनल के मैन ऑफ दा मैच सनत सागवान, टूर्नामैंट में मैन ऑफ दा सीरिज व वैस्ट बल्लेबाज अयुष बडोनी तथा वैस्ट गेंदबाजी गौरव चौधरी, वैस्ट फील्डर तबलीन को चुना गया। उन्होंने टूर्नामैंट के आयोजन में सहयोग करने वालों तथा गणमान्यों के साथ-साथ मैच देखने पहुंचे दर्शकों का धन्यवाद किया ।

साबी ने बताया कि मैच के दौरान टी ब्रेक व अगला पारी शुरू होने के समय दर्शकों के लिए भी खेल आयोजन किए गए व विजेता रहे दर्शकों को ईनाम देकर नवाजा गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई, मशहूर कमेंटेटर आलंकार गौतम, प्रसिद्ध स्कोरर जूली, अम्पायर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, भुपिंदर ठाकुर, भुपिंदर कुमार, पीसीए के मैच रैफरी बसंत वैद, अशोक शर्मा, अमोल कालिया के ताया कुलदीप कृष्ण कालिय, कुमार विनोद, नीरज सूद, नरेश कालू, दीपक कुमार, पंकज फौजी, अमरीक सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here