खड़का कैंप होशियारपुर में नवआरक्षकों की पासिंग आउट परेड और शपथ समारोह आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प होशियारपुर में नवआरक्षकों की पासिंग आउट परेड और शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 506 नवआरक्षक (बैच सं० 257 और 258) आरक्षक के रूप में अपनी-अपनी वाहिनीयों में शामिल होने के लिए पास आऊट हुए। पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त`  महानिदेशक, विशेष महानिदेशक मुख्यालय, सी.सु.बल  (वेस्टर्न कमांड) चंडीगढ़ ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परेड की समीक्षा की। पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त` महानिदेशक का परेड ग्राउंड में आसिफ जलाल , IPS , महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड़का और  एस एस मंड, कमांडेंट (प्रशिक्षण) द्वारा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम परेड के द्वारा मुख्य अतिथि को जनरल सल्युट से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मार्चिंग कॉलम से सलामी ली। विभिन्न इनडोर और आउटडोर विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पदकों  से अलंकृत  किया गया।परेड के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के नवआरक्षकों ने अपने राज्यों के लोक नृत्यों को अनेकता में एकता के शानदार उदाहरण के रूप में प्रदर्शित किया।कुशलता से कोरियोग्राफ किए गए पारंपरिक और देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रदर्शन ने परेड ग्राउंड में पूरे माहौल को रोमांचित करके दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, खड़का के समस्त स्टाफ, उनका परिवार, प्रशिक्षणार्थी, बी .एस .एफ . के सेवानिवृत अधिकारी तथा इन नव आरक्षकों के परिवार के सदस्यों सहित होशियारपुर जिले के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और परेड के दौरान इन नव आरक्षकों की करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की। 

Advertisements

नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त` महानिदेशक ने पूरे दिल से परेड के दौरान उनके आत्मविश्वास, कौशल और समन्वय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की जो परेड की पहचान है।  उन्होंने बीएसएफ को कैरियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए  नवआरक्षकों की सराहना की और नव आरक्षकों को साहस और उत्साह के साथ देश की सेवा करने और राष्ट्र के आह्वाहन पर सेना एवं बल में शामिल होने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।  परेड को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि पी.वी रामा सास्त्री, IPS, अतिरिक्त महानिदेशक, विशेष महानिदेशक मुख्यालय, सी.सु.बल (वेस्टर्न कमांड) चंडीगढ़ ने नव आरक्षकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत व सशक्त प्रहरी के रूप मे ढालने के लिए आसिफ जलाल , IPS , महानिरीक्षक, एस एस मंड, कमांडेंट (प्रशिक्षण) पूरी प्रशिक्षण टीम के परिश्रम व प्रयासों की सराहना की और नव आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा दूर-दूर से परेड देखने के लिए आये इन नव आरक्षकों के परिवार के सदस्यों को बधाई भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here