चैतन्य शर्मा ने भद्रकाली और ब्रम्हापुर गांवों के 148 छात्रों को भेंट की छात्रवृति

दौलतपुर चौक(द स्टैलर न्यूज़)। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 से जिला परिषद मैंबर चैतन्य शर्मा द्वारा छात्रों को शिक्षा के लिए (शिक्षा में शक्ति) कार्यक्रम का आयोजन भद्रकाली पंचायत में किया गया। इसमें भद्रकाली और ब्रम्हापुर गांव के 148 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। इनमें से बैस्ट छात्रा साक्षी भद्रकाली से और बेस्ट छात्र वंश जसवाल बरहमपुर को टैब और छात्रवृत्ति दी गई। चैतन्य शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भंजाल जिला परिषद वार्ड की बाकी पंचायतों में जल्द आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं को भी जिला परिषद चैतन्य शर्मा के समक्ष रखा। जिनको पंचायती राज माध्यम से हल करवाने का भरोसा दिलाया गया।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा, कर्नल जोगिंदर पाल, कपिल देव लखनपाल, कैप्टन हैप्पी, अमित कुमार, विकेश लखनपाल विक्की, भद्रकाली पंचायत प्रधान बलविंदर सिंह, उपप्रधान अशोक कुमार, सभी वार्ड मेंबर, ब्रम्हपुर पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार, उप प्रधान कमल सिंह, सभी पंचायत मैंबर, ब्लॉक समिति गुलशन कुमार, संजीव कुमार, पंकज शर्मा, विनोद लखनपाल, प्रकाश शर्मा, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। इन्हें मिली छात्रवृत्ति इस मौके पर अभय शर्मा, अभिषेक संदल, आंचल,अनीता देवी, चिराग लखनपाल, दीक्षा रानी, दीपक भारद्वाज, हर्ष पटियाल, कंचन चौधरी, महक, मोनिका, नेहा, नितिन, पलक, पूजा, साहिल, सिमरन, शुभम, तमन्ना, सुदेश देवी, विनायक शर्मा, उदय ठाकुर इत्यादि को छात्रवृत्ति दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here