‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों का पहला चरण हुआ संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों का पहला चरण आज सफलतापूर्वक संपन्ना हो गया है। पहले चरण में गढ़शंकर, होशियारपुर-2, टांडा, मुकेरियां व तलवाड़ा ब्लाक में खेल मुकाबले करवाए गए, जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि ब्लाक तलवाड़ा के भवनौर(कमता पट्टी) के पहले चरण के खेल मुकाबलों के समापन समारोह में विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण की ओर से शिरकत की गई। इस दौरान उन्होंने जहां खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया वहीं उन्हें पूरी मेहनत के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी हौंसला आफजाई की।

Advertisements


तलवाड़ा के ल मुकाबलों में पहुंच कर विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण ने खिलाडिय़ों की हौंसला आफजाई की, 5 सितंबर से 7 सितंबर तक ब्लाक भूंगा, हाजीपुर, दसूहा, होशियारपुर-1 व माहिलपुर होंगे दूसरे चरण के मुकाबले

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि दूसरे चरण में 5 सितंबर से 7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक भूंगा में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला व खालसा कालेज गढ़दीवाला, हाजीपुर में शहीद खेम सिंह स्टेडियम सिंघोवाल व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े हाजीपुर, दसूहा में आर्मी ग्राउंड दसूहा, होशियारपुर-1 में आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर और माहिलपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े माहिलपुर व श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में करवाए जाएंगे। इन खेल मुकाबलों मेेंं एथलैटिक्स, खो-खो, रस्सा कस्सी, कबड्डी, वालीबाल व फुटबाल के मुकाबले होंगे। इसके बाद 12 से 22 सितंबर तक जिला स्तरीय मुकाबलों का आयोजन व बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबले होंगे।
श्री संदीप हंस ने बताया कि अब केवल ब्लॉक स्तर के छह खेल वॉलीबॉल, एथलैटिक्स, फ़ुटबाल, कबड्डी नेशनल स्टाइल, खो-खो और रस्साकसी  को छोडक़र बाकी 22 खेलों के जि़ला और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख़ 8 सितंबर तक बढ़ाई गई है। उन्होंनेे बताया कि जि़ला स्तर के मुकाबले 12 से 22 सितंबर और राज्य स्तर के मुकाबले 10 से 21 अक्तूबर तक करवाए जा रहे हैं। जि़ला और राज्य स्तर के मुकाबलों के लिए इच्छुक खिलाड़ी वेबसाईट www.punjabkhedmela2022.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और जिन खिलाडिय़ों को कोई दिक्कत आती है, वह खेल विभाग के दफ़्तरों में जाकर खेल अधिकारियों की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here