प्रिं. मोनिका शिक्षा क्षेत्र में सेवाओं के लिए डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर की प्रिंसिपल मोनिका सूद को शिक्षा क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए डा. ए.पी.जे अब्दुल कलाम अवार्ड अवंतिका फाउंडेशन दिल्ली की ओर से प्रदान किया गया। समकालीन कलाकारों और बुद्धिजीवियों के समूह के तौर पर गठित व शिक्षा, सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए देश भर में कार्य कर रही दिल्ली आधारित संस्था अवंतिका की ओर से कैप्टन संत सिंह के सम्मान में होशियारपुर में पहली बार डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड प्रदान किए गए।

Advertisements

इस संबंध में पीडी आर्य महिला विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नेश्नल डिसास्टर मैनेजमेंट अथार्टी के संयुक्त सचिव आईएएस अधिकारी रमेश कुमार मुख्यातिथि थे जबकि अवंतिका के निदेशक डा. आनंद अग्रवाल,एनआरआई डाक्युमेंटरी एक्सपर्ट दविंदर कौर तथा भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसेल राकेश भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। अवंतिका के निदेशक डा. आनंद अग्रवाल ने बताया कि ने बताया कि अवंतिका फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए नए प्रयोगों, उत्कृष्ट शिक्षकों एवं कलाकारों को खोजना, उन्हें प्रोत्साहित एवं सम्मानित करना है। फाउंडेशन से जुड़े लोग कुछ मेधावी एवं गरीब बच्चों की पढाई का पूरा जिम्मा भी उठाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here