सब्जी मंडी की हालत सुधारने के लिए मार्किट कमेटी की तरफ से प्रयास शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। खस्ताहालत सब्जी मंडी टांडा की हालत को सुधारने के लिए मार्किट कमेटी टांडा ने प्रयास शुरू किए हैं। आज सुबह मार्कीट कमेटी चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी व् वाइस चेयरमैन राकेश वोहरा ने दफ़्तर से फिलहाल अभी सब्ज़ी मंडी तक जा रही गड्ढों वाली सडक़ पर गटका डालने का काम शुरू करवाया है। इस मौके चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी ने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से राज्य की समूह मंडिओं के सुधार के लिए दो करोड़ 49 लाख रूपए पास किए हैं, लेकिन काफी समय से निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रकिरिया नहीं की गई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मंडी की समस्या बेहद गंभीर है तथा लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस परेशानी के हल के लिए विधायक संगत सिंह गिलजीआं के नेतृत्व में मार्कीट कमेटी की ओर से टेंडर लगवाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कमेटी की तरफ से मंडी की सफाई तथा गटका डलवाने का काम करवा रहे हैं। इस मौके जरनैल जाजा, सचिव सुरिंदरपाल शर्मा, मुख्य लेखाकार सुरिंदरपाल सिंह, मंडी सुपरवाईजऱ ओमप्रकाश, सरपंच अमृतपाल, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, ब्लाक कांग्रेस प्रधान अवतार सिंह खोखर, निर्मल सिंह, पवनदीप भेला, अमरजीत सिंह, वरिंदर लाडी, गुरमीत सिंह गिल, सुरेश, नवरीत इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here