पंजाब के हालातों को देखते हुए धैर्य और सयंम से काम लेने की जरूरत:पंडित सुरेश

vhp

-काली बाडी सिद्ध पीठ में पंजाब की शांति हेेतुु हवन यज्ञ करवाया-
होशियारपुर: काली बाडी सिद्ध पीठ में पंजाब एवं विश्व शांति हेतु हवन यज्ञ करवाया गया। इस मौके पर पंडित सुरेश शर्मा ने मत्रोच्चारण करकेे हवन यज्ञ में आहुति डलवाई। इस अवसर पर पंंडित सुरेश शर्मा ने कहा कि पंजाब में जो इस समय हालात चल रहे हैं उसेे शांत करने के लिए हमें सयंम और धैर्य से कामम लेने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी स्थिति में शरारती तत्व माहौल को और खराब करने की कोशिशों की फिराक में रहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को सजा मिले यह सारा भारत एवं विश्व चाहता है, मगर इस पर राजनीति करने वालों को अपनी मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे से हम सभी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। इस अवसर पर बजरंंग दल के विभाग प्रमुख शेरे पंंजाब सिंह ने कहा कि हमारे देश की एकता व अखण्डता के आगे पूरा विश्व नतमस्त होता है और उनकी यह कोशिश रहती है कि हमें नुकसान पहुंचाया जाए। इसलिए यह वक्त हमारे लिए बहुुत संंवेेदनशील वक्त हैै और ऐसे में हमें पूूरी तरह से सुचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने पंंजाब के हालात जल्द से जल्द शांत हों ऐसी कामना की। इस मौके पर गगनदीप परमार, सुनील शास्त्री, मनोहर लाल व जसबीर सिंह सोढी भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here