इंसानियत को शर्मसार करने वाला है जरनल वी.केे. सिंह का बयान:डा. राज कुमार चब्बेवाल

IMG-20151023-WA0033

-कहा, पूरे पंजाब में जिला व राज्य स्तर पर सिंह के खिलाफ किए जाएंगे रोष प्रदर्शन-
होशियारपुर। एक तरफ पंजाब सरकार जहां जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने में नाकाम साबित हो रही है वहीं पूरा प्रशासन तंत्र हर फ्रंंट पर फेल साबित हो रहा है। दूसरी तरफ गरीब एवं दलित परिवारों की मौत जैसी दर्दनाक घटनाओं पर मंत्री जनरल वी.के. सिंह का यह शर्मनाक बयान जिसमें उन्होंने फरीदाबाद में हुई घटना में केन्द्र सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं तथा कोई कुत्ते को ममत्थर मारे उसके लिए जिम्मेदार नहीं जैसी भाषा का प्रयास करना न केवल दलितों बल्कि पूूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। उक्त बात डा. राज कुमार चब्बेवाल चेयरमैन एस.सी. सैल कांग्रेस पंजाब ने इस घटना के विरोध में होशियारपुर में किए एक रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों तता उनकेे माता पिता को जिंंदा जलाना एक बहुुत ही शर्मनाक कार्य है तथा ऐसे कारनामे को कोई भाी जाति, धर्म या कौम का इंसान कभी अंजाम नहीं दे सकता। परन्तु अगर ऐसी घटना किसी के साथ घटित होती है तो केन्द्र व राज्य सरकार का यह फर्ज बनता है कि वे पीडि़त की जाति, समुदाय एवं धर्म न पूछ कर सबसे पहले वह एक हिन्दोस्तानी है यह सोच कर उसकी रक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए यह सरकार की जिम्मेदारी हैै। डा. राज कुुमार ने कहा कि पंजाब केे हर जिले एवं प्रदेश स्तर पर जनरल वी.के. सिंह एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केे खिलाफ एस.सी. सैल द्वारा भारी रोष प्रदर्शन, धरने व पुतले जला कर प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया जा रहा है। मोदी को यह चेेतना करने के लिए कि इंसानियत सबसे ऊपर है तता जो कोोई इंसान किसी समुदाय, जाति व वर्ग का है तो उसकी जान की कोई कीमत नहीं है, हर हद तक जाकर संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर होशियारपुर कांग्रेस एस.सी. सैल के चेयरमैन मोहिंंदर सिंह मल्ल, वाइस चेयरमैन कममलजीत सिंह पंटी, भगत रामम, सरवन कुमार, संजीव कुमार मिमंटू, पवन कुमार, नरिंदर ििसंह, सोना, गुरबचन ििसंह, रवि गुप्ता व बलवंंत कमार सहित सैकड़ों समर्थकों ने रोष प्रकट किया। इस दौरान डा. राज कुमार ने एस.एच.ओ. सिटी को एक शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर अनेक नागरिकों के हस्ताक्षर थे। इसमें जनरल वी.केे. सिंह के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करके तुरंंत कार्रवाई की मांग की गई तथा कहा गया कि वह तुरंंत अपने पद से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देें।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here